प्ले स्टोर (Play Store) की id कैसे बनाये.

गूगल के बहुत सारे फीचर्स और प्रोडक्ट्स है जो google अपने यूज़र्स को उपलब्ध कराता है इसमें से एक प्ले स्टोर (Play store) है. यह एक ऐसा app स्टोर है जहाँ पर आपको सभी तरह के एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर मिल जाते है अपने android फ़ोन के लिए. अगर आप यहाँ से apps डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक आईडी की जरूरत होगी जिसे Play Store Id कहते है. तो अगर आप भी अपने फोन में व्हाट्सएप्प, फेसबुक जैसे apps चलना चाहते है तो आपको प्ले स्टोर की आईडी बनानी पड़ेगी. चलिए आप चिन्ता मत कीजिये हम आपको बता देते है कि अपने लिए आसानी से id कैसे बनाये.

Play Store पर id कैसे बनाये 👇

Play Store की id create करने के लिए आपको सबसे पहले एक जीमेल एकाउंट की जरूरत होती है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे और इसमे एक पोस्ट है जिसमे detail से बताये है प्ले स्टोर उपयोग करने के लिए gmail par email id कैसे बनाते है

अगर आपकी जीमेल id पहले से बनी हुई है या आपने जीमेल पर अपनी आईडी बना ली है तो अब आपको नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करना है.

1. सबसे पहले आप अपने मे इंटरनेट डेटा चालू करे. अभी मोबाइल में प्ले स्टोर app को खोले. जैसे ही प्ले स्टोर ओपन करते है तो loading शुरू होगी और कुछ ही सेकंड में एक पेज खुलेगा जहा पर आपको ईमेल ईद डालने के लिए बोला जाएगा तो आप यह पर अपनी ईमेल id (gmail account) डाल दीजिए और next पर क्लिक करे.
Play store ki id banani hai
2. अभी जो अगला पेज आएगा वहा पर आपको प्ले स्टोर खोलने के लिए अपने gmail का password डालना होगा और अगर आपको अपने जीमेल का पासवर्ड याद नही है आप भूल चुके है तो नीचे दिए हुए लिंक पर आप फिर से new password बना कर अपनी id खोल सकते है.

अगर आपको पासवर्ड पता है तो password डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करे.

Play Store ki id banane ka tarika
3. Now अगले पेज में आपको ACCEPT पर क्लिक करना है. Then next पर क्लिक करे.
4. Last में जो पेज ओपन होगा जहा पर आपको google services के बारे में लिखा हुआ मिलेगा आपको यहाँ box पर tick mark करना है और फिर next पर क्लिक कर देना है. अब आपका प्ले स्टोर (play store) जाएगा यहाँ आपको payment mathod add करने के लिए बोला जाएगा आप No Thank’s पर क्लिक करे. Play Store की id बन चुकी है अब आप Play store कैसे चलाये इसे पढ़ सकते है.
Play Store ki id kaise banate hai
Finally आपकी प्ले स्टोर की जिद तो बन चुकी है अभी आप यहा से कुछ भी डाउनलोड कर सकते है वो भी बड़ी ही आसानी से अगर आपको पता है कि प्ले स्टोर का उपयोग कैसे करते है तो आप इस पोस्ट play store चलाये को पढ़ सकते है.

दोस्तो में उम्मीद कर सकता हु की ये पोस्ट आपको बहुत अच्छा लगा होगा तो अब आप भी मेरा एक काम करिए फटाफट से मेरी वेबसाइट को subscribe कर लीजिए ताकि हम जब भी कुछ नया लिखे आपके लिए तो आपको पता चल सके और है इस पोस्ट को दोस्तो के साथ शेयर भी करे.

Leave a Comment