SIM बंद या deactivate क्यो हो जाती है ?
सिम (sim) बंद होने का कारण और उसका निवारण
Grace Period kya hota hai?
अब आप यह सोच रहे होंगे कि ग्रेस period क्या होता है तो चलिये आपको बता देते है की – Grace Period Sim card deactivate होने पर 15 दिन तक सिम को reactivate करने के लिए मिलने वाला समय होता है. Grace Peroid में आपके number की Incoming call, outgoing call, service सब कुछ बंद कर दिया जाता है.
बंद सिम कैसे चालू करे हिंदी में
अगर आप अपनी सिम कार्ड को बंद होने से बचाना चाहते है तो आपको कुछ tips दे रहे है जिससे कि अगर आपका सिम बंद हो जाता है तो आप बड़ी ही आसानी इसे चालू कर सकेंगे.
1. अगर आपकी सिम बंद हो चुकी है और grace period में चली गयी है तो आपको कुछ नही करना है बस आप sim retailer के पास चले जाएं मान लेते है कि आपकी एयरटेल की सिम बंद हो गयी है तो आप किसी ऐसी दुकान पर चले जाएं जहाँ पर airtel की सिम को बेचा जाता हो. उसके बाद आप उस्कोअपनी समस्या बताये और ये भी बताये की सिम ग्रेस period में है तो वह कुछ ही देर में आपकी सिम का activation करवा देगा और आपकी सिम फिर से 24 से 48 घण्टे के अंदर चालू हो जाएगी.
2. अब अगर आपने grace period निकाल दिया है और अब आप फिर से अपना सिम reactivate करवाना चाहते है तो आपको मुश्किल हो सकती है आपको अपने network operator के customer care नंबर पर कॉल करके उनसे बात करना होगी क्योकि इस situation में सिर्फ वही लोग आपकी मदद कर सकते है. ऐसे में आपकी सिम तभी चालू होगी जब वह नंबर किसी को दिए ना गए हो. यानी कि जब आपका सिम बंद होता है तो उसी नंबर का new सिम भी निकाल दिया जाता है और अगर अगर वही नंबर की सिम कोई लेले और उसे अपबे नाम से रजिस्टर करवा लेता है तो आपको वह सिम फिर से नही मिल सकती है. इसके बाद आपके पास सिर्फ आपके पास एक ही चॉइस होती है कि आप उस व्यक्ति से बात करके देखे जिसने आपका नंबर अपने नाम पर रजिस्टर करवाया है क्योंकि शायद वह आपको यह नंबर देने के लिए मान जाए. और आपका बंद सिम चालू हो जाये.
बस दोस्तो यही वह तरीके है जिससे कि आप अपने बंद सिम को भी चालू कर सकते है अब आप हमारे बताये हुए टिप्स याद रखे ताकि आपकी सिम भविष्य में भी कभी बंद ना हो और हा अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे शेयर करे और हमे जल्दी से subscribe करे ताकि हम आपको ऐसी ही जानकारी रोज देते रहे.