Online Tarike se birthday wish kaise kare
आज कल क्या करते है सब लोग 12 बजट है वैसे ही एक मैसेज भेज कर एक birthday विश कर देते है. पर अगर आप इस मैसेज को अच्छे से तैयार करके थोड़ा attractive बना कर भेजेंगे तो आपका wish किया हुआ बर्थडे सबको जरूर याद रहेगा हमने birthday के लिए एक बहुत अच्छा message ready किया है आपको बस नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना है और उसका नाम लिखना है जिसको birthday विश करना है.
नाम लिखने के बाद आपको व्हाट्सएप्प का बटन दिखेगा इस पर क्लिक करे और उसको सेंड करे जिसको जिसका बर्थडे है उसके पास एक लिंक जाएगी और जैसे ही वो लिंक पर क्लिक करेगा उसको एक बहुत ही अच्छा मैसेज उसके नाम से तैयार मिलेगा.
अभी हमने online ट्रिल तो जान लिया कि मैसेज को स्पेशल बना कर किस तरह से birthday wish करे. अब हम देखेंगे कि बर्थडे का celebration कैसे करे.
मिल कर birthday wish कैसे करे.
अगर अपने दोस्त को बर्थडे wish कर रहे है तो जब भी आप अपने friend से मिले तो उन्हें गले मिल कर जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामना दे. आप उनके लिए gift ले और गिफ्ट मे watch, volet या फिर एक T-shirt जिस पर आपके फ्रेंड का नाम या आपके साथ कोई फोटो प्रिंट करवा लें और gift करे.
अब अगर किसी लड़की का birthday है फिर वो आपकी गर्लफ्रैंड हो या फिर कोई दोस्त हो तो आप जब उन्हें मीले तो उनसे हाथ मिला कर उन्हें बर्थडे विश करे आप उनके लिए gift में chocolate का डिब्बा और teddy bear भी लेकर जा सकते है. आप कोई अच्छा सा मैसेज याद करे और उनसे मिलने पर उन्हें वो message बोल कर भी बर्थडे विश करे इससे आपका किया हुआ बर्थडे विश उनके लिए दूसरों से ज्यादा स्पेशल होगा. कोशिश करे कि आपका message wish हिंदी में हो क्योकि हिंदी में विश करना ज्यादा बेहतर रहेगा और इससे आपका अच्छा इम्प्रैशन पड़ेगा.
आपको अपनी mom (माँ) को birthday विश करना है और आपको समझ नही आरहा की क्या गिफ्ट दिया जाए तो आप उनके लिए एक पिक्चर (फ़ोटो) फ्रेम gift कर सकते है जिसमे की पूरी फैमिली का फोटो एक साथ हो वो जरूर खुश होंगे या फिर आप उन्हें उनकी पसंद के रंग की साड़ी भी gift कर सकते है. और अगर बर्थडे के दिन कोई पार्टी रखी है तो आप 2 शब्द अपनी माँ के लिए सबके सामने जरूर बोले. यही चीजे आप अपने पापा के बर्थडे पर भी कर सकते है.
हमने यह कुछ बढ़िया तरीके बताए है और आपके साथ शेयर किया है जो आपको दूसरो को birthday विश करने में कुछ हेल्प जरूर करेंगे. और आपके wish करने के तरीके को दूसरों से अलग भी बना देंगे. अगर आपके पास भी कोई अच्छा तरीका है तो आप हमें बताये हम उसे भी इस आर्टिकल में share करेंगे. Post अच्छा लगा है तो इसे शेयर भी जरूर करे.