मैसेज क्यों नहीं जा रहा है ? message not send solution in hindi.

कुछ ऐसी समस्या हमे अपने मोबाइल में अक्सर देखने को मिलती है जो हर नए या पुराने मोबाइल users को को हो सकती है. इसमे से एक है मैसेज का send न होना यह समस्या बहुत लोगो को होती है और उन्हें समझ ही नही आता है कि मैसेज क्यों नहीं जा रहा है अगर आपको भी अपने फोन में यही समस्या आ रही है और आप इसका solution ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पर है क्योंकि इस पोस्ट में आपको हम इस problem का कारण और इसको ठीक कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. वैसे यह समस्या ज्यादा तर तो उन्ही लोगो को होती है जिन्होंने अभी अभी हाल ही में new phone लिया है. चलिए अब हम ज्यादा समय को खराब ना करते हुए आपको इसका समाधान बात देते है.

Message nahi ja raha hai

message send nahi ho raha hai

Message send नही होने के पीछे वैसे तो कोई बड़ा कारण नही होता है आपको कुछ simple से tips जो हम आपको बता रहे है बस उन्हें ही follow करना होता है. इसके बाद आपके message send होने लग जाते है.


Problem 1. और उसका solution
Message नही जा रहे है तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण तो यही होता है कि आपने अभी तक अपने number पर मैसेज भेजने की service को एक्टिव नही किया है. इसके लिए आपको अपने नेटवर्क ऑपरेटर को या उनके customer care नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या को उनके सामने रखना है जिससे कि वो लोग आपके नंबर पर मैसेज services को active कर देते है.


Problem 2. और उसका solution

अगर आपके फोन से पहले मैसेज जाते थे और अब नही जाते है तो इसके पीछे 2 reason हो सकते है एक तो आपके मोबाइल में insufficient यानी कि पर्याप्त balance नही हो या फिर दूसरा कारण हो सकता है कि नेटवर्क error यानी कि आपके मोबाइल में नेटवर्क नही आ रहा है. इसलिए आपके फोन में बैलेंस अगर नही है तो पहले डलवा लीजिये और अगर नेटवर्क ही नही है तो आपको कुछ समय रुकना होगा कि जब तक कि नेटवर्क फिर से ना आजाये.


Problem 3. and उसका solution

Settings को save नही करना भी एक कारण होता है मैसेज नही जाने का. जब आप message service active करते है तो company आपको मैसेज के जरिये कुछ settings देती है जिम active का ऑप्शन भी होता है इस पर क्लिक करके आपको settings को save भी करना होता है.

Problem 4. with his  solution

आपके message ये सब चीजें होने के बाद भी नही जाते है तो आप अपने मोबाइल में मैसेज app का डेटा क्लियर कर दीजिए. इसके लिए आपको अपने फोन की settings में जाना होगा. अब apps के ऑप्शन को ढूंढ कर उस पर क्लिक करे इससे आपको सारे apps जो आपके मोबाइल में है वो दिख जाएंगे.

click message app

Finally आप message app पर क्लिक करे और इसके data को clear करने के लिए clear data पर क्लिक करे.

clear message app data

दोस्तो वैसे तो यही कुछ main चीजे है जिसकी वजह से message send नही होता है इसलिए आप हमारे बताये हुए tips को अच्छे से फॉलो करें क्योकि इसके बाद आपके नंबर से मैसेज जाने लगे जाएंगे.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा आप हमें comment करके बताये और अगर ये सब करने के बाद भी मैसेज नही जा रहे है तो हमे बताये ताकी हम आपकी मदद कर सके और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.

Leave a Comment