यूट्यूब (Youtube) update कैसे करे?

दोस्तो अपने mobile में youtube app को अपडेट करना तो बड़ा ही आसान है आप easily अपने फ़ोन में youtube अपडेट कर सकते है पर बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हें इसे अपडेट करना नही आता है. जबकि इसे अपडेट करने की प्रोसेस तो बड़ी ही आसान है फिर चाहे आप कोई भी मोबाइल फोन उपयोग करते हो. इसे अपडेट करने के बाद आपको वो सभी फीचर्स प्रोवाइड करवाये जाते है जो नए अपडेटेड version में होते है इसलिए यूट्यूब को अपडेट करना भी जरूरी है. तो चलिए जानते है है इसे अपडेट कैसे करते है.

Youtube update kaise kare

Youtube Update कैसे करे

Youtube हर थोड़े समय मे अपडेट होता है रहता है और अपडेट करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपको नये features मिल जाते है और अपडेट होने के बाद यूट्यूब और अच्छे से काम करने लगता है. नीचे हमने 2 तरीके बताए है यूट्यूब को अपडेट करने के आप सभी steps को अच्छे से follow करे तो आपका यूट्यूब अपडेट हो जाएगा.

1. वैसे तो अगर youtube का अपडेट आता है और आप बहुत समय तक इसको update नही करते है तो जब भी आप youtube app को खोलते है तो आपको हमेशा एक नोटिस दिखेगा. इस नोटिस में आपको यूट्यूब को अपडेट करने के लिए बोला जाएगा.

2.जैसा कि आपको यहाँ पर 2 ऑप्शन दिख रहे है 1 update और दूसरा latter. अगर आप पहले ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपका यूट्यूब अपडेट होने लगेगा और अगर दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करते है तो यूट्यूब खुल जायेगा पर अपडेट नही होगा.

3.अब अगर आपके इसमे ऐसा यूट्यूब को update करने का ऑप्शन नही आता है आपको अपने मोबाइल के app स्टोर में जाना है जहाँ से हम यूट्यूब को अपडेट कर सकते है अगर आपके पास android फ़ोन है तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल में play store खोल लीजिये.

Youtube update

4.अब आपको यहा पर youtube सर्च करना है और फिर आपके सामने यूट्यूब का app आ जाता है जहाँ पर आपको अपडेट का ऑप्शन मिल जाता है जिस पर क्लिक करके आप youtube को अपडेट कर सकते है.

youtube updated

तो देखा दोस्तो ये बड़ा ही आसान सा तरीका है अपने youtube app को update करने का आप कोई भी मोबाइल use क्यो न करते हो सभी मे इसी तरह से youtube को अपडेट किया जाता है. उम्मीद करते है कि अब आप अपना youtube update कर लेंगे. आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा है आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अगर कुछ पूछना चाहते है तो जरूर पूछे हम आपकी मदद करेंगे.

Leave a Comment