Wallpaper कैसे डाउनलोड करे
पहले हम मोबाइल की बात करते है अगर आपको अपने फोन के लिए और कंप्यूटर के लिए hd और अच्छे वॉलपेपर चाहिए तो आपको यहाँ पर हम कुछ best वेबसाइट बता रहे है जहाँ पर आपको लाखो की संख्या में वॉलपेपर मिल जाएंगे.
1. Desktoppr
यहाँ सबसे पहली वेबसाइट है. desktoppr इस वेबसाइट पर आपको इतने सारे वॉलपेपर मिल जाएंगे कि आप उनकी गिनती भी नही कर सकते है और सारे hd और हाई क्वालिटी के wallpaper इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.
2. Interfacelift
इस वेबसाइट पर आप बहुत सारे अच्छे अच्छे wallpaper मिल जाएंगे आप अपनी पसंद का कोई भी इमेज यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
3. Digitalblasphemy
Digitalblasphemy बेस्ट वेबसाइट है फ्री images और वॉलपेपर डाउनलोड करने के लिए इस पर भी आपको हजारों की संख्या में wallpaper मिल जाते है जिन्हें आप डाउनलोड करके use कर सकते है.
4. Desktopnexus
ये भी वॉलपेपर डाउनलोड करने के लिए एक बहुत अच्छा option है यहाँ पर आपको बहुत ही शानदार वॉलपेपर का collection मिल जाएगा. आप इस वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद का कोई भी वॉलपेपर बड़ी ही आसानी डाउनलोड करके अपने लिए उपयोग कर सकते है.
5. Socwall
अब हमारी आखिरी वेबसाइट जिसे हम suggest कर रहे है यहाँ आपको कुछ बेहतरीन वॉलपेपर देखने को मिल जाते है आप अपनी पसंद के wallpaper को आसानी से अपने pc या मोबाइल में download भी कर सकते है और use कर सकते है.
अब अगर आपको अपने फ़ोन या pc के लिए लाइव wallpaper चाहिए तो आप प्ले स्टोर से download कर सकते है वहाँ पर आपको एक से एक लाइव फोटो मिल जाएंगे. लाइव वॉलपेपर कैसे डाउनलोड करें इस पोस्ट को पढ़े इसमे हमने अच्छे लाइव वाल पेपर डाउनलोड करने के बारे में पूरी प्रोसेस बता रखी है.
इस तरह से ये पोस्ट यही खत्म होता है अब आपको समझ गया होगा कि wallpaper कहा से डाउनलोड करना है अब अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे शेयर करे और हमारी वेबसाइट subscribe भी करे.