हम आपको इस trick में बताने वाले है कि airtel में service कैसे हटाये. अगर आपके airtel number पर कोई सर्विस है जो activate है पर आप उसको डीएक्टिवेट करना चाहते है तो इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. Airtel service हटाने से पहले हम यह जान लेते है कि airtel में service कैसे start हो जाती है और अगर इसे हम नही हटाते है तो हमें क्या समस्या हो सकती है.
Airtel Services क्या है इसे क्यो deactivate करे
हर sim अपने users के लिए नई सुविधा और service लेकर आती रहती है पर इसके लिए company हमसे पैसे भी लेती है जो कि हमारे main balance से काट लिए जाते है. Airtel में service में भी यही होता है इन सभी service में hello tune service का सबसे ज्यादा उपयोग यूजर द्वारा होता है. के बार लोगो से यह गलती से activate हो जाती है और इस सर्विस के लिए आपसे 30₹ रुपया के लगभग हर महीने चार्ज किया जाता है और यह पैसे आपके main balance से काट लिए जाते है. ऐसे अलग-अलग services के चार्ज भी अलग होते है. अब अगर आपको इन charge से बचना है तो फिर आपको कंपनी की service को बंद करना होगा. चलिए अब हम airtel service कैसे हटाये इसके बारे में जान लेते है.
Airtel में Service कैसे हटाये जानिए
Airtel या किसी भी sim से service हटाने के लिए हमे ussd code का उपयोग करना होता है जो बहुत आसान होता है. अगर आप किसी दुकान पर जाकर airtel में service को deactivate करवाते है तो दुकान वाला आपसे इसके लिए 50₹ रुपये तक ले सकता है. जबकि आप इसे खुद कर सकते है. Airtel service deactivate करने के लिए नीचे बताये हुए हमारे steps follow करे.
1. सबसे पहले हमें अपने mobile में dialer खोलना है और *121# इस ussd पर call करना है यह airtel की sim में उपयोग किया जाने वाला ussd code है.
*121# पर call करने के बाद कुछ ही देर में आपको बहुत सारे option दिखाए जाते है. जिसमे से एक other services के नाम से ऑप्शन होता है तो यहां आपको देखना की यह ऑप्शन menu में कितने नंबर पर दिखता है जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते है यह 7 number पर है तो आपको बस 7 लिख कर सेंड करना है.
2. अब फिर से आपके सामने कुछ और ऑप्शन आते है जिसमे एक option आपको start/stop service का मिलेगा तो जितने नंबर पर आपको यह विकल्प मिलता बस उसे लिख कर send करे जैसे की हमारे इसमे यह option 2 नंबर पर है तो हमने 2 लिख कर send कर दिया है.
3. अगले page में आपके सामने 2 option होते है 1. Start service और 2. Stop service. तो आपको यह पर airtel में service हटाने के लिए reply में 2 लिख लार send करना होगा. इसके बाद आप वो सभी सर्विस दिखाई जाएगी जो आपके नंबर पर active है.
4. अब अगर आपके नंबर पर कोई सर्विस चालू होती तो वह आपको यहां पर दिखाई जाएगी. जैसे कि आप नीचे image में देख सकते है कि 1. नंबर hello tune लिखा है यानी कि हमारे airtel नंबर पर hello tune service active है तो इसको हटाने के लिए हमे बस reply box में 1 लिख कर send करना है. ऐसा करने के कुछ देर बाद आपके एक मैसेज आएगा और बोला जाएगा कि हमने आपकी request स्वीकार कर ली है. और थोड़ी देर में airtel service deactivate कर दी जाती है.
दोस्तो इस तरह से हम airtel में service को बड़ी आसानी से हटा सकते है और आप अपने main balance को कटने से बचा सकते है. आपको बस हमारे बताये हुए तरीके को follow करना है. अब अगर आप किसी और company की sim उपयोग करते है और उसमें से service को हटाना है तो हमे कमेंट करके बताये की आपको किस network की सिम से services बन्द करना है. हम आपको उसके बारे में भी बता देंगे. Airtel service हटाने के बारे आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और ऐसे पोस्ट रोज पढ़ने के लिए अभी हमारी वेबसाइट को subscribe करे.