Bank Account Transfer Application हिंदी और English में देखे।

दोस्तो क्या आपने कभी सोचा है कि अगर हम एक city से दूसरे शहर में चले गए तो हमारे bank account का क्या होगा। मान लीजिए कि आप इंदौर में रहते है और फिर भोपाल में shift हो जाते है यानी कि आपने अपना residential address change कर दिया है तो आपका जो bank एकाउंट है वह तो वही रह जाएगा ऐसे में आपको अपने बैंक account का एड्रेस भी वही का करवाना होगा जहा पर आप रहने चले गए है और इसके लिए आपको अपने बैंक में bank account transfer application देना होती है और यह application कैसी होती है इसे कैसे लिखते है इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है।

bank account address transfer kaise kare

Bank account address transfer करने के लिए आपको नए (new) और पुराने (old) दोनों bank में ऍप्लिकेशन देना होगा। इस ऍप्लिकेशन की मदद से आप बैंक को बताते है कि अब में इस नई address पर रहूंगा और मेरा बैंक एकाउंट इसी शहर में शिफ्ट किया जाए। चलिए अब देख लेते है कि हिंदी और english दोनों में इसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है। 

Bank Account Transfer Application 

सेवा में,
          श्री मान शाखा प्रबंधक
          बैंक का नाम, पता
विषय:- बैंक खाता नंबर ……………… का पता बदलवाने हेतु !
सेवा में,
          महोदय जी से निवेदन है कि मेरा आपकी बैंक …………. में  खाता है जिसका अकाउंट नंबर ……….. है. पहले मैं ……………………. इस पते पर रहता था पर अब मैंने अपना निवास स्थान कही और ……….. नयी जगह पर कर लिया है !

अतः महोदय जी से निवेदन है कि मेरे इस खाते नंबर को नए पते के नजदीकी  ब्रांच पर स्थानांतरित करने कि कृपा करे जिससे मैं अपने खाते का उपयोग नहीं जगह पर कर सकू और बैंक में बिना किसी रुकावट लेन देन कर सकू। 
पुराना पता :
नया पता :
दिनांक :- ……………….

“धन्यवाद”
प्रार्थी            
नाम :                             
मोबाइल नंबर:                
बैंक खाता नंबर:              

Bank Account Transfer Application in English.

To
    The Bank Branch Manager,              Bank name, Address
Subject: An Application for change address in passbook.
Sir,
     I am the account holder of your bank account and my bank account number is …………… and my old address is ………….. as mention in my passbook and now, recently I have shifted to new address ……………………
So please change my bank account address in my account number.
Old Address:
New Address:
Date:-

Applicant       
Name:                                      
Mobile Number:                      
Bank account Number:         
Bank Account Type:               

ये देखिए दोस्तो आपको हमने यहाँ पर english और हिंदी दोनों में एप्लीकेशन लिख कर बात दी है अब आप चाहे तो इंग्लिश में या फिर हिंदी में अपनी पसंद के अनुसार application लिख कर बैंक में दे सकते है।

एप्लीकेशन बैंक में देने के कुछ समय के बाद में आपके बैंक account को नई एड्रेस पर taransfer कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आपकी पासबुक में भी new address को add कर दिया जाएगा। आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे शेयर करिए हो सकता है आपकी वजह से किसी की मदद हो जाये। ऐसे ही पोस्ट पाने के लिए अभी हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये।

Leave a Comment