Bank me check kaise lagaye या जमा करे in hindi

आज हम banking से related एक topic पर बात करने वाले है. दोस्तो आपको बैंक चेक (cheque) के बारे तो पता ही होगा लेकिन आपको पता है कि bank cheque क्या है इसे हम कहाँ और कैसे उपयोग कर सकते है. और इसके साथ ही Bank me cheque kaise lagaye या कैसे जमा करते है ये भी आपको बताने वाले है. आप किसी भी Bank से फिर चाहे वो State Bank of India, Bank of Maharashtra, Bank of Baroda या किसी भी bank का चेक क्यो ना हो आसानी से जमा कर सकते है.

Bank me chaque kaise lagaye

Cheque का उपयोग हमेशा ध्यान से करे क्योकि अगर आप cheque पर amount (पैसे) डाल देते है तो जिस व्यक्ति के पास वो cheque है वो आपके account से पैसे निकाल सकता है. Cheque उस condition में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है जब आपको बड़ा amount यानी कि ज्यादा पैसा ट्रांसफर करने की जरूरत हो.

Cheque kya hota hai?
Cheque एक तरह का Document (दस्तावेज) होता है जिसका उपयोग account से Rupee/Rs. देने या pay करने के लिए किया जाता है. अगर check देने वाले व्यक्ति ने cheque के ऊपर आपका name, amount लिख कर दिया है तो इसका मतलब ये है कि चेक देने वाले व्यक्ति के account से rs. काट कर आपको दे दिया जाता है. या आपके account में transfer कर दिया जाता है. Cheque को Cheque/Check दोनों name से जाना जाता है. अब जानते है कि How to deposit cheque in Bank account in Hindi.

Bank me Cheque kaise lagaye या जमा कैसे करे?

अगर आपने किसी को एक cheque दिया है और आप उस cheque पर दर्ज ammount को अपने bank को अपने bank account में लाना चाहते है यानी कि cash in करना चाहते है तो नीचे बताई steps को follow करे जसमे हम आपको बता रहे है कि bank में cheque लगा कर पैसे कैसे निकालते है और चेक पास होने में कितना समय लगता है.

Bank me check kaise jama kare

जैसा कि आप लोग इस image में देख सकते है कि इस slip में 2 भाग है Left Part और Right Part. Left में बिल्कुल basic detail थी और right में थोड़ी ज्यादा details होती है.

Left Side vali slip:- 
जब आप बैंक में cheque को जमा करते है तो यह slip आपको return में proof के रूप में मिल जाती है. इसलिए आप इसे लेना ना भूले और अपने पास संभाल कर रखे क्योकि अगर amount पास नही होता है तो आप इस slip को दिखा कर proof दे सकते है. और उन्हें बता सकते है कि आपने bank में cheque लगाया था.

Right Side Slip:- 
Right side वाली slip में भी आपको लगभग सारी detail एक ही जैसी भरना है. जैसा कि हमने बताया था.
मान लीजिये की मेने आपको एक 55,000 Rs. cheque/check दिया है और मैने आपको, State bank of india एकाउंट का cheque दिया है और आपका एकाउंट bank of india में है. तब ऐसी condition में आपको कुछ नही करना है. बस सीधे उस एकाउंट में जाये जिस बैंक में आपका एकाउंट है. यानी कि bank of india में या आपका जिस भी bank में एकाउंट हो वहां चले जाएं.
अब आपको इस चेक को cash in करने के लिए जमा करना होगा तब आपको उस बैंक की जमा पर्ची यानी कि Cash Deposit Slipलेना है जिसका account में पैसे जमा करने के लिए किया जाता है. आपको अब इस जमा पर्ची को भरना होगा और इसे किस तरह से भरना है अब हम इसके बारे में समझ लेते है.

STEPS:-

1. Date, यहाँ पर ऊपर की और सबसे पहले date (दिनांक) लिखना होगा इसमे आज की date डाले यानी कि जिस दिन आप बैंक में cheque जमा कर रहे है उस दिन की तारीख डाल दीजिए. आप तारीख Date/Month/Year के format में डाले.
2. Branch, यहाँ पर आपको अपनी branch का name लिखना है. जिस city में आपका bank account है वहाँ की branch का नाम लिखना है यह आपको passbook में लिखा मिल जाता है.
3. Type Of Account ( खाते का प्रकार ), इसमे आपको अपने bank account का type भरना है कि आपका account किस तरह का है. यानी कि आपका account saving है या फिर current दोनों में से कोई भी जो भी आपका एकाउंट है उसे भर दीजिये.
4. Name में आपको अपना नाम लिखना है आपको अपना वही नाम लिखना है जो आपके bank एकाउंट में लिख है.
5. Ab Account Number ( खाता संख्या ) में अपना Bank account number डाले जो की आपकी पासबुक में प्रिंट होता है.

Bank Cheque Format

6. Cheque जमा करने के लिए इसमे अलग से एक table बानी हुई होगी जिसमें bank cheque number, Branch, amount होगा उसे भरे. बैंक में जिस बैंक का cheque है वो बैंक का नाम डाले जैसे अगर SBI का है तो सबी डाले चेक नंबर लिखे और branch का नाम डाले.
7. अब Amount ( राशि ) में, चेक पर लिखा अमाउंट डाले जैसे कि हमने माना था कि मैने आपको 55,000/ का cheque दिया है तो यहाँ total amount में, 55,000/- डाले.
8. Ab Rupess in Words ( शब्दों में राशि ), यहाँ पर amount को Word(शब्दो मे) में भरना है. जैसे कि – Fifty Five Thousand Rupees.
9. Mobile number में अपना mobile number लिखे. ताकि कोई भी प्रॉब्लम होने पे आपसे contact किया जा सके.
10. Pan Number, इस box में अपना Pan (Permanent account) Card number डाले.
11. Signature of Depositer ( जमाकर्ता के हस्ताक्षर ), यहाँ पर आपको अपनी Sign ( हस्ताक्षर ) करना है.
12. अब इस स्लिप में डाली गई सभी details को एक बार अच्छे से check कर लीजिए कि इसमे कोई mistake ना रहे फिर इसके साथ मे Check/Cheque attach कर लगा दीजिये और फिर अपने बैंक में verification कर जमा करवा दीजिये. जब आप इसे जमा करेंगे तो आपको इस स्लिप के दोनों हिस्सो में bank के Seal और Sign से verifaction होगा और left side वाली slip आपको receipt के रूप में दी जाएगी. इसको आप अपने पास संभाल कर रखे.

Bank me Cheque kitne din me clear hota hai?

ये सवाल तो सभी के मन मे होता है और सब जानना चाहते है कि cheque लगाने के बाद पैसा हमारे account में कितने दिनो मे आता है तो आपको बता दे कि इसमे कुछ समय लगता है क्योंकि आपके account में पैसे पहुचने के लिए bank को कुछ steps की process और verification करना होता है जब जाकर cheque का पैसा एकाउंट में डाला जाता है अगर जिस एकाउंट में आपको पैसा डालना है और जिस account में आपने cheque लगाया है दोनों एक ही बैंक है तो इसमे 2 से 3 दिन लगते है पर वही अगर अलग अलग bank है तो इसमे 7 से 8 दिन का समय तक लग जाता है.

तो यार दोस्तो यही है पूरी process और bank cheque की जानकारी जो आपको अच्छी लगी होगी अगर आप फिर भी बैंक से सम्बंधित कोई जानकारी चाहते है तो हमको बताये हम उसके बारे में आपको बता देंगे. अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा है तो जाइये और जल्दी से हमारे ब्लॉग को subscribe कर लीजिए.

Leave a Comment