Computer का पासवर्ड (lock) कैसे तोड़े या हटाये

दोस्तो हम सब अपने कंप्यूटर में password लगाते है पर कई बार क्या होता है कि हम password लगा कर भूल जाते है और दसरो से अपने कंप्यूटर में रखा डेटा बचने के लिए हमे ही परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. पर आपने pc या लैपटॉप पर पासवर्ड लगा दिया और आप उसे भूल गए है तो ऐसे में आप जब तक अपने कंप्यूटर के पासवर्ड को तोड़ नही देते है तब तक तो आप अपना कंप्यूटर चला भी नही सकते है. आपने जो password security के लिए सेट किये थे वही अब आपके लिए problem बन चुका है. फिर कंप्यूटर का पासवर्ड कैसे तोड़े. अब इस समस्या को दूर करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या laptop का password तोड़ना होगा. इस लिए हम ये पोस्ट लिख रहे है ताकि आपको बता सके कि कैसे आप अपने भूले हुए पासवर्ड को तोड़ कर फिर से अपने कंप्यूटर को चला सकते है. तो चलिए आज हम जान लेते है कि अपने कंप्यूटर और laptop का password lock कैसे तोड़े.

computer ka password kaise tode

नीचे हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे है जिन्हें follow करके आप बड़ी ही आसानी से किसी भी windows कंप्यूटर या लैपटॉप जैसे कि Windows xp, Windows 7, Widows 8 और Windows 10 का पासवर्ड तोड़ सकते है. हम आपको इस पोस्ट में working software का डाउनलोड लिंक भी दे रहे है.

Windows Computer का Password कैसे तोड़े या हटाये

Computer से password हटाने के लिए हम एक 3rd party software का उपयोग करने वाले है. आपको बस नीचे बताये हुए steps को अच्छे से follow करना होगा ताकि आप अपने कंप्यूटर के password को आसानी से recover कर सके.

1. Password करने के लिए आपको सबसे पहले अपने किसी दूसरे computer/laptop में एक ISO package Download 👇करना होगा.

Download

File का password: SupportMeIndian.com है. इस फाइल के साथ मे हमने password के नाम से text फ़ाइल भी दी है. उसमे भी चेक कर सकते है.

2. Download करने के बाद cd में burn करना होगा.

computer-password-todne-ke-liye-iso-file-burn-kare

ISO file को CD me burn करने के बाद आपको इस CD/DVD को अपने computer में Boot करवाना होगा.

3. अब आप जिस भी कंप्यूटर का password हटाना या तोड़ना चाहते है उसमें cd को डाले या insert करे. अब boot करने के लिए computer start होते time Delete या F2 का बटन press करे. जिससे कि हम boot menu में enter हो जाएंगे. और अभी boot menu में आपको boot device priority में First Drive: CD/Dvd select करना है और F12 press करके setting को save कर दीजिए.

first-boot-device-cd-kare

4. अभी computer on होगा और CD में रखा ISO package run होगा. जैसा कि आप image में देख सकते है कुछ इस तरीके की display show होगी. यहाँ आपको कुछ भी करने की जरूरत नही है. यहाँ आपको कुछ भी करने की जरूरत नही है यह एक automatically computer password breaker ISO Dvd/CD है. यह खुद ही password break करने का work कर लेगी.

computer-password-kaise-tode

बस आपको थोड़ा time wait करना होगा जब तक computer का password break ना हो जाये तब तक के लिए wait करे. Password टूटने के बाद आपका कंप्यूटर restart हो जाएगा.
5. सामने Windows User account Login display दिखाई देगी टैब आपको कुछ नही करना है. Simple, Go Arrow ( ) पर click करना है. जिससे आप बिना password enter करे ही computer में enter हो जाएंगे. और अब आप अपने पासवर्ड चेंज कर सकते है कंप्यूटर का बड़ी ही आसानी से. इस बार आप अपना पासवर्ड याद जरूर रखियेगा.

bina-password-se-computer-login-kare

Boom 👍 तो यही वो तरीका है जिससे कि आप किसी भी कंप्यूटर के password को तोड़ सकते है. तो दोस्तो हम उम्मीद करते है कि आपने सिख लिया होगा कि अपने किसी भी विंडोज computer का पासवर्ड कैसे हटाये. अभी अगर कोई परेशानी है तो हमे कमेंट में बताये और हा आप इसी तरह की पोस्ट पढ़ना चाहते है तो अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर भी करे.

Leave a Comment