Facebook पर हमारी privacy का पूरा ध्यान रखा जाता है. हमारी security के लिए फेसबुक पर हमें बहुत सारे options देखने को मिलते है. इसी के चलते फेसबुक पर Last Seen hide करने का option भी देखने को मिलता है.
इस option की मदद से हम facebook पर अपना real time में online status और हम कब ऑनलाइन आये और कब offline हुए इसको छुपा सकते है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है कि Facebook lite app use करने वाले लोग अपने facebook account पर last seen hide कैसे कर सकते है इसकी पूरी जानकारी आपको इस post में मिल जाएगी.
Facebook lite app में last seen hide कैसे करे in hindi
Facebook Lite में last seen को hide करना बड़ा ही आसान काम है. आपको बस नीचे बताये हुए कुछ आसान से steps को फॉलो करना है उसके बाद आप भी फेसबुक लाइट में लास्ट सीन को hide करना सीख जाएंगे.
1.आपको सबसे पहले तो अपने मोबाइल में facebook lite app को खोलना है. अब अगर आपने facebook account log in नही किया है तो पहले log in करके facebook lite में अपना फेसबुक एकाउंट खोले. आपके सामने facebook lite app में आपको right side में menu bar दिखेगा आपको इसी पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने बहुत सारे options आते है इसमें से एक विकल्प messages का होता है आपको इसी पर क्लिक करना है.
2. अब जो पेज आपके सामने खुलेगा यहाँ आपको setting का ऑप्शन दिखेगा. इसी में हमे last seen hide करने का option मिलेगा. इसलिए setting के option पर क्लिक करे.
3. यहाँ आपको कुछ option देखने को मिलते है जिसमे से एक विकल्प Active Status का होगा जो कि on होता है. तो आपको इस पर क्लिक करके इसे off करना होगा. जैसे ही आप इसे turn off करते है आपके account से last seen hide हो जाएगा.
हा तो friends यही तरीका है last seen को hide करने का इसी तरह से हम facebook lite में last seen को hide कर सकते है.