FB par comment me kaise aur kya likhe?

नमस्ते दोस्तो इस post में आपको facebook से संबंधित जानकारी देने वाले है. अगर आपने हाल ही में फेसबुक join किया है. अब आपको यह नही पता है कि दूसरों के facebook post पर कमेंट कैसे करे और साथ ही comment में क्या लिखे तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है. हम आपको आज यही बताने वाले है कि fb par comment me kya लिखे और फेसबुक पर किसी की भी post में comment कैसे करे. अब हर internet चलाने वाला facebook account बनाना चाह रहा है पर facebook चलाना नही आता है. अभी बहुत सारे लोग है जो फेसबुक पर comment का features भी अच्छे से उपयोग नही कर पाते है. इसलिए इस पोस्ट की मदद से हम आपकी यह समस्या दूर करने वाले.

Fb par comment me kya likhe

देखिए हम इन दोनों चीजो को समझने वाले है इसमे सबसे पहले हम यह समझ लेते है कि facebook पर comment कैसे होता है उसके बाद जानेंगे कि comment में क्या लिखना है.

FB पर comment कैसे करे और FB par comment kya likhe

आप facebook पर कमेंट करने के बारे में सीखना चाहते है तो इसके लिए आप नीचे बताये हुए हमारे steps follow करे.

1. Comment करने के लिए सबसे पहले आप अपना फेसबुक खोल लीजिए. जब आप अपना फेसबुक खोलते है तो इसमे आपको बहुत सारी पोस्ट दिखती है. जो कि आपके फेसबुक के दोस्तो द्वारा publish की हुई होती है. आपको इसमे से वह post चुनना है जिस पर आपको comment करना है. अगर आपको किसी भी post पर comment करना है तो बस उस पर क्लिक करे.

2. क्लिक करने के बाद आपको box दिखेगा इस box पर क्लिक करे और वह लिखे जो आप comment में लिखना चाहते है.

apna comment likhe

3. मान लेते है कि आपके किसी दोस्त ने photo डाला और आप उस photo की तारीफ करना चाहते है. तो comment box में Nice लिख सकते है. इसके बाद comment के बटन पर click करे आपका comment हो जाएगा.

fb par comment kaise kare

इस तरह से आप फेसबुक पर किसी भी फोटो या post पर comment कर सकते है. चलिए अब हम आपको बताते है कि आपको comment में क्या लिखना है. यानी कि fb par comment me kya likhe ya comment kya kare.

अगर आप Facebook पर किसी की पोस्ट देखते है जैसे कि आपके किसी दोस्त ने फ़ोटो डाला है तो आप उस photo की तारीफ comment की मदद से कर सकते है. तो आप इसके लिए Nice picture, बहुत सुंदर, beautiful और awesome जैसे शब्दों का उपयोग कर सकते है अगर किसी का जन्मदिन का फोटो है तो उसे जन्मदिन की बधाई दे सकते है. इस तरह से आप photo और पोस्ट से संबंधित comment करके अपने विचार व्यक्त कर सकते है. आप चाहे तो emojis भी comment करने में उपयोग कर सकते है.

दोस्तो जैसा कि हमने बताया है आप इसे follow करके आसानी से किसी की facebook post पर comment कर सकते है और fb पर comment में क्या लिखना है यह भी हम आपको बता चुके है. आप facebook पर comment करने से संबंधित कुछ पूछने चाहते है. हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे. आपने आज facebook comment के बारे में सिख लिया अब आप हमें comment करके बताये की आपको यह post कैसा लगा. ऐसे ही post रोज पढ़ने के लिए अभी हमारी वेबसाइट को subscribe करे.

Leave a Comment