Instagram Username (प्रोफाइल नाम) कैसे change करे

Hello friends में विवेक और आज हम बात करने वाले है इंस्टाग्राम की जो की एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया app बन चुका है यह पर आप फोटो, वीडियो upload और chat सब कुछ कर सकते है. अब आपको इस पोस्ट में instagram username change कैसे करे इसके बारे में गाइड करने वाले है. लेकिन पहले हम username क्या है. इस चीज को समझ लेते है क्योंकि नाम और यूजरनाम इन दोनों के बीच बहुत सारे लोग confuse हो जाते है.

Instagram Username क्या है

Instagram पर यूजरनाम आपकी एक unique id होती है. और हर तरह का प्लेटफार्म इंटरनेट पर user name provide करता है. देखिए जैसे कि मेरा इंस्टाग्राम पर नाम है Vivek Vaishnav पर जब आप इसे इंस्टा पर सर्च करते है तो आपको बहुत सारे विवेक वैष्णव नाम के लोग दिखेंगे और यही अगर आप search करते है Vivekvaishnav420 तो आपको सिर्फ मेरा ही एकाउंट रिजल्ट में दिखेगा क्योकि ये मेरा यूजरनाम है और Instagram पर एक जैसे नाम तो बहुत हो सकते है पर एक username सिर्फ एक ही व्यक्ति use कर सकता है कोई और नही. तो इसे ही कहते है username उम्मीद है आपको अब तो समझ आ गया होगा चलिए अब हम देखते है कि अपने एकाउंट के लिए instagram username change या फिर custom username set कैसे करे.

instagram username kaise change kare

अपना Instagram Username change कैसे करे

1. Instagram username change करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपना insta एकाउंट खोलना जिसका आप यूजरनाम change करना चाहते है. अब आपको right side में नीचे की तरफ Profile (प्रोफाइल) पर करना है जिससे कि आपकी इंस्टा प्रोफाइल खुलेगी और कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा. यहाँ आपको अपने followers, photos दिखेंगे.

instagram-username-change-kare

2. अब Edit profile पर क्लिक करिए क्योकि इससे instagram profile को edit करने के सारे option खुल जाते है और Instagram username change करना है तो वो भी यही से होगा.

edit-profile-kare

3. यहाँ पर username का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको इसी विकल्प edit userneme को सेलेक्ट करना है.

profile-change-kaise-kare

4. Instagram username edit करने के बाद में उपर की side दिख रहे राइट बटन पर क्लिक करके सारे changes save करे. अब आप देख सकते है कि username change हो चुका है.

तो देख लिया ना दोस्तो username change करना कितना आसान है आप रोज ऐसे ही शानदार पोस्ट पाने के लिए और इंस्टाग्राम से संबंधित कोई भी problem होने पर हमें बाता सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे. आप मुझे याद से Instagram पर follow करे मेरा username है Vivekvaishnav420 इसको सर्च करेंगे तो आपको सीधा मेरा एकाउंट मिल जाएगा.

Leave a Comment