Internet पर अपना शहर, गाँव या घर Live कैसे देखे

आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग real life में या tv में देखा होगा कि किस तरह से लोग अपना online इंटरनेट पर देखते है। तो ये सब देख कर आपके मन मे भी जरूर विचार आया होगा कि क्यो न अपना घर भी live इंटरनेट पर देखा जाए। पर ये होगा कैसे और कैसे अपने घर को देखा जा सकता है और अगर आप ऑनलाइन google पर अपना घर देखने की सोच रहे है वो भी live यानी कि इंटरनेट पर अपना घर satellite view में देखना चाहते है तो, हम इसकी जानकारी पूरी detail से यहाँ बता रहे है।

Internet par apna ghar kaise dekhe

Internet पर अपना घर live कैसे देखे ?

जैसा कि आपको ये तो पता ही होगा कि गूगल एक बहुत ही बड़ी इंटरनेट कंपनी और दुनिया की नंबर 1 वेबसाइट है जो कि, इंटरनेट जगत पर अपना सिक्का जमाये बैठी है। इसका कारण है कि इसने अपने यूजर को सभी तरह का डेटा एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाया है।

और आज हम गूगल की ही मदद से Internet पर अपने घर को भी आसानी से देख सकते है live. इसके लिए हमे एक app की जरूरत होती है जो गूगल का ही एक application है। जिसे google earth के नाम से जाना जाता है और इसकी मदद से apna ghar internet par kaise dekhe live ये जानने के लिए नीचे दिए steps को फॉलो करें।

1. अपना घर लाइव देखने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में play store से google earth app को डाउनलोड करना होगा आप नीचे दिए लिंक से भी download कर सकते है।

Download

2. इसे डाउनलोड करने के बाद ओपन करे अब app खुलेगा और और आपको starting में guide किया जाएगा कि कैसे इसका use करे तो आप skip पर क्लिक करके इसे हटाये।

google par online apna ghar dekhe

3. Skip करने के बाद app खुल जायेगा अब आपको ऊपर दिख रहे search icon 🔎 पर क्लिक करना है और अपनी city/village का नाम लिख कर सर्च करना है।

search your city in google earth

4. City name के साथ पहले अपने घर के नजदीकी फेमस landmark जैसे कि SBI ATM new Bus Stand, Indore. इससे गूगल earth भी आसानी से समझ पायेगा की आप को सा address सर्च कर रहे है।

5. अब आप देख सकते है कि आपके द्वारा सर्च की गई city या एड्रेस पर google earth load हो रहा है और कुछ ही देर में मैप लोड हो जाएगा। Now आपको इसे zoom करना है बस और आप जितना zoom करते है map उतना ही क्लियर होता जाएगा।

apna ghar in google earth

अगर आप ऊपर बताये हुए तरीके से अपना घर नही देख पा रहे है तो भी कोई बात नही आको एक और तरीका बात देते है जिससे कि बड़ी ही आसानी से आप अपना घर लाइव देख सकेंगे।

घर की लाइव location कैसे देखे

1. अगर आप घर मे बैठे ही अपने घर की लाइव location देखना चाहते है तो आपको इसके लिए ज्यादा कुछ नही नही करना है स्टेप 1. तो वैसे ही करे कि सबसे पहले अपनी location को गूगल earth पर सर्च करे।

2. location सर्च करने के बाद ऊपर दाहिने तरफ (right side) में 3 बिंदु (dots) दिख रहे होंगे उस पर क्लिक करे और My Location इस option को सेलेक्ट करे।

3. इस option को सेलेक्ट करने के बाद आप जहा पर भी है आपको वहा की location दिखाई जाएगी। मतलब आप जिस घर मे या जिस जगह पर बैठे है आपको उस जगह को लाइव दिखा दिया जाएगा. इस तरह से आपको internet पर ऑनलाइन अपना घर देख सकते है।

live location in google earth

दोस्तो ये एक बहुत आसान सा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने घर को बड़ी आसानी से internet पर देख सकते है। अब हैम भी उम्मीद करते है कि आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा होगा और अब आप इसे शेयर भी जरूर करेंगे. और ऐसे ही पोस्ट रोज़ पढ़ने के लिए अभी हमे subscribe करे।

Leave a Comment