पर आज हम आपके लिए इस पोस्ट को इसलिए लिख रहे है ताकि आपको बता सके कि जिओ के सिम में call divert को कैसे किया जाता और फिर जिओ के कॉल डाइवर्ट को कैसे हटाया जाता है. Jio sim में कुछ लोगो को call डाइवर्ट चालू करने में परेशानी हो रही थी तो सोचा कि क्यो न एक पोस्ट लिख कर ही सबकी मदद कर दी जाए. तो चलिए हम जान लेते की jio sim में call forwarding की सेटिंग कैसे की जाती है.
Jio call forwarding कैसे करे
jio में कॉल फॉरवार्डिंग के 4 ऑप्शन दिए जाते है पर आपको सबसे पहला वाला unconditional option ही use करना है. चलिए पहले हम आपको इन चारों conditions के बारे में बता देते है.
Type of Jio call forwarding
Unconditional – इसको Activate करने पर आपको jio फोन पर आने वाली सभी incoming call आपके दूसरे नंबर पर (जिस पर आप कॉल को फारवर्ड कर रहे है) पर चली जाती है.
No Answer – अगर आप jio पर आने वाली call (जो आपने दूसरे नंबर पर डाइवर्ट की है) उन call का answer या जवाब नही देना चाहते है. तो आप फिर नो answer के ussd code का उपयोग करे.
Busy – अगर आपका जिओ का नंबर busy है तो आप इसे use कर सकते है.
Not Reachable – अभी अगर आपका Jio का नंबर coverage में नही है या नेटवर्क नही है तो आप इस code को use कर सकते है.
वैसे तो सभी लोगो को first वाले कोड की ही जरूरत होती है Unconditional इसलिए आप भी अपने jio सिम पर आने वाली call को divert करना चाहते है तो Unconditional code को ही use करे.
Conditions | Codes |
---|---|
Unconditional | *401*Phone Number |
No Answer | *403*Phone Number |
Busy | *405*Phone Number |
Not Reachable | *409*Phone Number |
हम आपको यह एक example इमेज के रूप में दे रहे है जिसे देख कर आप jio में call divert करना आसानी से सिख जाएंगे.
Example –
*401*910913796
Jio में call forwarding activate तो कर लिया है पर अब जिओ से call डाइवर्ट को ussd code use करके कैसे हटाना है जान लेते है. नीचे हमने jio में divert को हटाने के लिए ussd कोड की list दी है जिसकी मदद से आप अपने जिओ सिम में कॉल डाइवर्ट बंद कर सकते है.
Jio में call divert या call forwarding कैसे हटाये
Conditions | Codes |
---|---|
Unconditional | *402 |
No Answer | *404 |
Busy | *406 |
Not Reachable | *410 |
Jio की call divert या कॉल forwarding को deactivate करना भी बहुत आसान है आपको बस इन ussd code को डायल करके इन पर call करना होता है. आप नीचे इमेज में इसका example देख सकते है. आपको समझ आ जायेगा कि आपको क्या करना है.
Example –
Unconditional calls deactivate
*402
बस आपको इस ussd *402 पर अपने jio वाले नंबर से call करना है आपकी call divert या call forwarding बैंड हो जाएगी. इस नंबर *402 पर आप call करके कोई भी call divert जिओ में deactivate कर सकते है.
No Answer Deactivation
अगर आपने no answer वाली कॉल कॉल डाइवर्ट जिओ में on किया जाता है तो आप *404 इस नंबर पर कॉल करे.
*404
Busy Deactivation
अगर आपने ये वाला call divert चालू करा है तो आपको *406 इस नंबर पर कॉल करने है इससे आपका busy वाला कॉल डाइवर्ट हैट जाता है.
Not Reachable Deactivation
Jio में call divert को हटाने के लिए आपको कुछ नही करना है बस इस ussd *410 पर कॉल करना होगा जिससे कि आपके जिओ फोन या सिम की कॉल डाइवर्ट हट जाती है.
दोस्तो इस तरह से जब आप एक बार ussd code की मदद से call forwarding जिओ मे activate या deactivate करते है तो उसके बाद आप call setting में जाकर भी कॉल डाइवर्ट कर सकते है. अगर इससे पहले आप call setting में जाकर call डाइवर्ट को करने की कोशिश करते है तो शायद वो काम नही करेगी. हम उम्मीद कर सकते है कि आपको ये पोस्ट jio में call फॉरवार्डिंग को चालू और बैंड करने में मदद करेगी. अगर आप हमसे कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ लीजिये क्योकि हम आपकी पूरी मदद करेंगे.