Mobile में App Hide कैसे करे ? in hindi

दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी मोबाइल trick बताने वाले है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल के किसी भी app को hide कर सकते है। Apps hide करने की जरूरत हमे क्यो पड़ती है आपको पता है नही ना ! चलो हम बता देते है। आपका फोन है आपके उसमे कुछ जरूरी चीजें या फिर कुछ private apps है जिन्हें आप दूसरों को दिखाना नही चाहते है example के लिए आप whatsapp को ले लीजिए अगर आपसे कोई मोबाइल मांगता है तो आप अगर उसको नही देते है तो वो बुरा मानेगा और अगर देते है तो वो आपका व्हाट्सएप्प देख लेगा। तो ऐसे में आपके पास यही तरीका है कि आप whatsapp को hide कर दीजिए या छुपा दीजिये जिससे कि आप किसी को अपना मोबाइल दे भी देते है तो आपको चिंता करने की जरूरत नही होती है। क्योकि वह व्यक्ति आपके फ़ोन में whatsapp और वो apps जो आपने हाईड कर रखे है देख ही नही पाता है।

Apps hide kaise kare

App को hide करने के तरीके तो बहुत सारे है पर हम आपको आज एक बहुत ही आसान और सिंपल सा तरीका बताने वाले है जिससे कि आप बिलकुल easily apps को अपने मोबाइल में हाईड कर सकते है। तो चलिए apps hide कैसे करे इसका क्या तरीका है अब हम जान लेते है।

Apps Hide करने का आसान तरीका

आज जो तरीका हम आपको apps hide करने के बारे में बता रहे है इसमे हम एक launcher का उपयोग करने वाले है जिससे कि आप अपने स्मार्टफोन से किसी भी app को बड़ी ही आसानी से छुपा सकते है। आपको एक app को डाउनलोड करना होगा और इस एप्प का नाम है Solo Launcher. यही वो app है जिसकी मदद से आप दूसरे apps को छुपा सकते है। आप इसे अपने मोबाइल के App store से भी डाउनलोड कर सकते है। नही तो नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक करके आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड करके install कर सकते है। चलिए हम आपको थोड़ा detail से बताते है। आप नीचे बताये हुए steps को follow करे।

चलिए हम आपको थोड़ा detail से बताते है। आप नीचे बताये हुए steps को follow करे।
1. Solo launcher को download करने के बाद आप इसे open करके अपने mobile में set कर लीजिए।
2. अब apps को hide करने के लिए menu पर click करे यहाँ आपको सारे apps दिख जाएंगे जो आपके फोन में install है।
Apps hide kaise karte hai

3. Right side में आप 3 dots पर क्लिक करे इससे आपको Hide apps का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर tap करे।

Apps kaise chupaye
4. आपको सभी install apps दिखाए जाते है तो आपको जो भी app छुपाना है उस पर click करके उसे mark करे।
5. Finally जब आप apps select कर लेते है तो right side में right पर click करके settings save करे।
Apps hide karne ka tarika
6. अब आपने जितने भी aaps को mark किया था वो hide हो चुके है और इस तरह से solo launcher की मदद से apps hide होते है।
Done ! आपके मोबाइल से whatsapp या जो भी app हाईड करते है वो छुप जाता है इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से किसी भी app को दूसरों से छुपा सकते है। अगर आप फिर से अप्प को unhide करना चाहते है तो आपको कुछ नही करना है बस यही प्रोसेस फिर से करना है और hide app को untick करके setting सेव कर देना है जिससे कि आपके mobile में app फर से दिखने लग जाता है यानी कि unhide हो जाता है.

दोस्तो यही था वो तरीका जिससे कि आप अपने मोबाइल फोन से किसी भी app hide और unhide कर सकते है। इसके और भी तरीके है पर ये सबसे आसान तरीका है अगर आप इस बारे कुछ भी पूछना चाहते है तो कमेंट करके पूछिये हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे. दोस्तो आज के लिए बस इतना ही पोस्ट अच्छा लगा है लाइक करे शेयर करे और website को subscribe जरूर करे।

Leave a Comment