Mobile में block नंबर को unblock करके Blacklist से number कैसे हटाये ?

उम्मीद है कि आप लोग अच्छे होंगे आज हम आपके लिए mobile की blacklist से संबंधित एक post लेकर आये है. हम जानने वाले है blacklist में गए कोई भी number को वापस blacklist से बाहर कैसे करते है. कई बार हमारे से साथ यह हो जाता है कि हम गलती से कोई नंबर blacklist में डाल देते है पर उसके बाद हम उस number को blacklist से हटा नही पाते है. इसलिए आज हम आपको इसकी पूरी process बताने वाले है जिसमे हम blacklist से Number हटाने के अलग-अलग तरीके बताएंगे.

Blacklist se number kaise hataye

Blacklist से number कैसे हटाते है यह तो हम जान लेंगे पर उससे पहले हम आपको एक बात बता देते है कि कुछ मोबाइल में blacklist का ऑप्शन अलग से होता है तो कुछ में call settings में ही इसका option देखने को मिल जाता है. तो वही कुछ में इसका direct option भी देखने को मिल जाता है. इसलिए अगर पहला तरीका आपके लिए काम नही करता है तो आप दूसरा या तीसरे तरीके से blacklist से number हटाये. इनमें से कोई ना कोई आपके लिए 100% काम करेगा.

Blacklist से number कैसे हटाये

जैसा कि हमने बताया कि अलग तरह के फ़ोन में blacklist का option अलग जगह होता है. सबसे पहले तो हम अपने phone की call settings में जाकर blacklist से number हटाने के बारे में जानेंगे. क्योकि यह वाला तरीका लगभग सभी मोबाइल में काम करता है तो चलिए इसके लिए आप नीचे बताये steps follow करे.

Call Settings की मदद से blacklist से Number कैसे निकाले या हटाये

1. सबसे पहले आप अपने phone का dialer खोल लीजिए. अब आपको यहां पर ऊपर की तरफ तीन बिंदु (3 dots) दिखेंगे अगर आपका MI का phone है तो यह आपको नीचे की तरफ मिलते है. आप इन पर क्लिक करके Call Setting के option को चुने.

click on call setting

2. अब आपको बहुत सारे option दिखेंगे इसमे से आपको Call Blocking के option को चुनना है. क्योकि यही पर हमें blacklisted नंबर की list देखने को मिलती है.

select call blocking

3. अब आपके सामने वो सभी नंबर होंगे जो आपकी blacklist में है इसमे से जो भी नंबर आपको हटाना है आप उस पर क्लिक करे और hold करे इससे delete from blacklist का option मिल जाता है. इस पर click करे जिससे कि वह number आपके mobile की blacklist से हट जाएगा.

अब ये तो बात हुई कि call settings में जाकर नंबर को blacklist से हटाने की लेकिन कुछ एक phone में आपको blacklist का option call settings में नही मिलता है जैसे की इसका एक उदाहरण है vivo के phone. अगर आप vivo phone उपयोग कर रहे है तो ब्लैकलिस्ट से नंबर हटाने के लिए नीचे बताये हुए steps को follow करे.

I manager से blacklist से number कैसे हटाये

1. अगर आप vivo mobile का उपयोग कर रहे है तो आपके मोबाइल में I manager नाम का एक application होगा. यह vivo phone में पहले से install होता है. आप इस app को खोले इसमे आपको कुछ option मिलते है जिसमे से एक Rejection नाम का भी एक विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करे.

click on rejection

2. Call Rejection के इस option में आपको वो सभी नंबर देखने की मिलते है जो कि blocked है या आपने जिन्हें blacklist किया है. आपको जो भी नंबर blacklist से हटाना है उस पर click करके hold करे इससे आपके सामने कुछ ऑप्शन आते है इसमे आपको more पर क्लिक करना होगा. Finally आपको Remove from blacklist का option मिलता है इस पर क्लिक करे नंबर BlackList से हट जाएगा.

click on remove from blacklist

Direct कोई भी number BlockList से कैसे हटाये

अब यह तरीका भी आपको कुछ मोबाइल में देखने को मिलता है जिसमे आप directly कोई भी नंबर ब्लैकलिस्ट से हट जाता है. और आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही पड़ती है.

1. सबसे पहले तो अपने mobile में contact list में जाना है और वह नंबर जो आपने block या blacklist में डाला है उसे ढूंढ कर उस पर click करे.

click blocked contact

2. अब आपको नीचे की तरफ more का एक option मिल जाता है इस पर click करे उसके बाद कुछ option आपको दिखाए जाएंगे जिसमे से एक remove from blacklist का option भी देखने को मिलता है. इस option पर क्लिक करके आप उस नंबर को blacklist से remove कर सकते है.

click to delete from blacklist

इस तरह से आप कोई भी नंबर जिसे आपने blacklist में डाल रखा है उसे फिर से blacklist से बाहर कर सकते है. हमने इस post में जितने भी तरीके बताए है इसमे से कोई ना कोई आपके लिए 100% काम करेगा. अगर आपको फिर भी blacklist से number निकालने में कोई दिक्कत हो रही है तो हमे जरूर बताये हम पूरी मदद करेंगे. आज का हमारा पोस्ट यही खत्म होता है अब आप comment करके हमे बताये की आपको हमारा ये blacklist के ऊपर post कैसा लगा और अगर पोस्ट अच्छा लगा है तो हमारी website को अभी subscribe करे ताकि आपको रोज ऐसी post पढ़ने को मिल सके.

Leave a Comment