Mobile Number Blacklist में add कैसे करे या डाले

Blacklist हमे मोबाइल में मिलने वाला एक बहुत अच्छा feature होता है जिसका उपयोग तब होता है जब हम कोई नंबर ब्लॉक करना होता है. जब हम number blacklist कर देते है तो उस नंबर से हमे फोन नही लगता है जब तक कि हम वह number blacklist से हटा नही देते है. हमने blacklist से नंबर हटाने के बारे में एक post में पहले ही बता दिया था इसलिये अगर आप number को blacklist से हटाना चाहते है तो फिर आप इस post को पढ़ सकते है.

number blacklist me kaise dale

Dosto आज हम blacklist में number add करने के बारे में तो आपको बताएंगे ही और इसी के साथ आपको blacklist क्या है और number को blacklist करने के कई सारे तरीके भी बताने वाले है. तो चलिए अब हम ज्यादा समय ना लेते हुए सबसे पहले ब्लैकलिस्ट के बारे में जान लेते है.

BlackList क्या होती है

BlackList का मतलब होता है काली सूची. यानी कि mobile में मौजूद एक ऐसी सूची जिसमे अगर नंबर डाल दिया जाता है तो उस नंबर से जो blacklist में डाला गया है उससे phone नही किया जा सकता है.

मान लीजिए कि आपके पास mobile है अब आपको किसी अनजान number से बार फोन आता है और आप नही चाहते है कि इस नंबर से मेरे मोबाइल पर फोन आये तो आप उसे मोबाइल की इस काली सूची या blacklist में add कर सकते है उसके बाद अगर आपको उस नंबर से कोई फोन लगता है तो phone call नही लगता है. अब हमने यह तो समझ लिया है कि blacklist क्या है और इसका उपयोग किस लिए करना है पर अब हम सबसे जरूरी बात जानेंगे कि mobile नंबर blacklist में add कैसे करते है.

Number blacklist में कैसे डाले

देखिए number को blacklist में डालने के कई तरीके होते है हम आपको यहाँ पर सारे तरीके बताने वाले है और साथ ही उन android mobile में जिनमे blacklist नही है उनमें भी blacklist का उपयोग करने के बारे में बताने वाले है. आप हमारे बताये हुए आसान से steps फॉलो करें.

1.) Number black list में add कैसे करे ?

अगर आपको किसी अनजान नंबर है जिससे आपको फोन आते है और उसको block करना है या blacklist में डालना है तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल का dial pad खोले और अब recent logs में जाये.

unknown number blocked

अब उस number पर जिसको blacklist करना है उस पर click करके hold करे. इससे आपको कुछ option मिलते है इसमे से एक add to blacklist होगा इस पर क्लिक करे नंबर blacklisted हो जाएगा.

2.) Number Blacklist में कैसे डाले

अब अगर आपके phone में ऊपर वाला तरीका काम नही करता है ऐसे में आपको कोई अनजान नंबर ब्लैकलिस्ट करना है तो उसको अपनी contact list में save करे या फिर आपको कोई saved contact में से कोई नंबर ब्लॉक करना है तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने mobile की contact list में चले जाएं. अभी अपने contact list से वह नंबर चुने जिसको आप block करना चाहते है और उस पर क्लिक करे.

saved contact blacked

जब आप नंबर पर क्लिक करते है तो जो पेज खुलेगा उसमे right में ऊपर की तरफ 3 dots (menu) होता है इस पर click करे. हो सकता है कि ये 3 dots आपके phone में left में भी हो सकते है तो आपको बस इन पर क्लिक करना है. जब आप इन 3 dots पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ option आते है जिसमे से एक Add to blacklist होगा जिस पर क्लिक करके आप वह नंबर block कर सकते है.

3.) Number blacklist कैसे करे जब blacklist ना हो

कई सारे mobile में blacklist नही होती है तो ऐसे में वो लोग जिनके mobile में blacklist नही होती है तो वो लोग 3rd party apps की मदद से किसी भी number को blacklist कर सकते है. इसके लिए आप हमारे बताये हुए steps follow करे.

हमे सबसे पहले नंबर को blcklist में डालने के लिए True Caller app को download करना होगा. अगर आपके इसमे यह app पहले से है तो आपको इसको डाउनलोड करने की कोई जरूरत नही है. और true caller app नही है तो नीचे दिए link से download करे.

Download

जैसे ही आप truecaller app खोलते है इसमें आपको get started पर क्लिक करे उसके बाद आपको 2 option मिलते है google, Facebook. तो आप यहाँ facebook पर क्लिक करे. फिर अपने facebook account से log in करे. Log in करने के बाद आपका truecaller account बन जाता है और truecaller app खुल जाता है.

number blocked by truecaller

इसमे आपको सभी number जिससे आपको फ़ोन आये है और जो आपके mobile में save है तो आपको जो भी number blacklist में डालना है उस पर क्लिक करके hold करे इससे कुछ option आपको right में ऊपर की तरफ मिलते है तो आप blacklist वाले option पर क्लिक करे और उस नंबर को block करे. इस तरह से आप truecaller की मदद से कोई भी नंबर blacklist में डाल सकते है.

number blacklist me add kaise kare

तो दोस्तो इन्ही कुछ तरीको से आप अपने मोबाइल में कोई भी नंबर आसानी से ब्लॉक करके blacklist में डाल सकते है. अब अगर आपको किसी भी नंबर को blacklist से निकलना है तो इसके लिए हम पहले एक post लिख चुके है आप इसे पढ़ कर नंबर blacklist से हटा सकते है.

हम उम्मीद करते है कि आपको इसके बारे में अच्छे से समझ मे आ गया होगा. अगर आपके phone में blacklist option नही मिलता है तो आप true caller वाले तरीके से नंबर को block कर सकते है. अब आप हमें comment करके बताये की आपको यह post कैसा लगा और अगर अच्छा लगा है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. ऐसे ही आर्टिकल रोज पढ़ने के लिए आप हमारी website को subscribe करे.

Leave a Comment