Mobile से Call divert कैसे हटाये ? या बंद करे

हम आपको आज अपने इस आर्टिकल में बताने वाले है कि मोबाइल से call divert कैसे हटाये या फिर ऐसा कह लीजिए कि अपने फोन से call forwarding को बंद कैसे करे. अगर आप ये सोच रहे है कि इसे बंद करना क्यो जरूरी है तो इसका कारण यही है कि अगर आप इसे deactivate नही करते है तो कॉल डाइवर्ट होती रहेगी और कोई भी कॉल आप उस नंबर तक नही पहुचेगी. जिस पर call की forwarding चालू है. तो इसलिए काम खत्म हो जाने के बाद कॉल डाइवर्ट बंद करना भी बहुत जरूरी है. और इसकी क्या प्रोसेस होती है अब इसे देख लेते है.

Call Divert kaise hataye

Call Divert कैसे हटाये in hindi

कॉल डाइवर्ट बंद करने के 2 तरीके होते है जिसमे से एक मे हमे एक ussd कोड use करना होता है. कहने का मतलब एक नंबर पर कॉल करना होता है और call divert हट जाती है. वही दूसरा तरीका है जिसमे आपको manually इसे बंद करना पड़ता है. यानी कि तरह से आपने कॉल डाइवर्ट लगाया है ठीक उसी तरह से इसे बंद कर सकते है. हम आपको यहाँ पर दोनों तरीके बता रहे जिससे आपके सारे doubt clear हो जाएंगे. सबसे पहले हम manual तरीका देखते है. अगर आप जानना चाहते है कि Jio सिम से call divert कैसे हटाये तो इसके लिए इस पोस्ट को पढ़े.

Instagram ki dp kaise dekhe
Jio में call divert हटाने का तरीका

कॉल forward या कॉल डाइवर्ट कैसे हटाये Manually

Call divert कैसे हटाये इसकी process  जानने के लिए आप नीचे दिए गए steps को अच्छे से follow करे आपके इसमे से call का divert होना बंद हो जाएगा.

1. सबसे पहले आपको अपने फोन की कॉल सेटिंग्स में जाना होगा. अब ये कॉल सेटिंग का ऑप्शन आपको 2 तरह से मिल सकता है एक तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये यहाँ पर आपको फोन settings में जाना है और इसी के अंदर call setting का option मिल जाता है. दूसरा आप अपने फोन के डायल पैड में चले जाएं dialpad से मतलब जहा से आप call करने के लिए नंबर डायल करते है. यहाँ पर आपको ऊपर या नीचे कही पर भी 3 dots (बिंदु) दिखेंगे आप इस पर क्लिक करे इसमे आपको call setting का ऑप्शन मिल जाएगा. जैसा कि इस image में देख सकते है.

Call Forwarding band kaise kare

2. फोन सेटिंग में जाने के बाद में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है तो आपको यहाँ पर call account के नाम से जो ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करिए. और उसके बाद में आपको फोन में जितनी भी सिम है वो दिखाई जाएगी आप उस sim पर क्लिक करे जिस पर call divert हटाना है.

Call Divert band kaise kare

3. Sim select करने के बाद में call forwarding या call divert के नाम से ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करे इससे आपके सामने उस sim के सभी call फारवर्ड ऑप्शन आजायेंगे. यहाँ पर आपको सबसे पहला option always फारवर्ड या जो भी फॉरवार्डिंग आपने चालू कर रखी है उस पर क्लिक करे.

4. Click करते है एक पॉप उप खुलेगा यहाँ वो नंबर बजी होंगे जिस पर call divert की गई थी आपको बस Turn Off पर क्लिक करना है जिससे कि कॉल डाइवर्ट हट जाएगी. यह manual तरीका है इससे आप कोई भी कॉल डाइवर्ट हटा सकते है. लेकिन आपको समझ नही आया है कि call divert कैसे हटाये तो आप दूसरा तरीका try करे जो हमने नीचे बताया है इसमें बस आपको एक उसड कोड डायल करके उस पर कॉल करना है चलिए हम इस तरीके को भी देख लेते है.

Call Forwarding / Call Divert hataye

Call divert कैसे हटाये code

कॉल डाइवर्ट हटाने का shortcut है कि आप ussd कोड use करे क्योकि इसमे आपको सिर्फ एक नंबर डायल करना है और आपके फोन से कॉल का डाइवर्ट होना अपने आप रुक जाएगा. आपको जो ये नीचे कोड दिख रहा है इसे dial करके इस नंबर पर कॉल करे. आप उसी सिम से कॉल कर जिस पर आपको कॉल डाइवर्ट हटाना है.

👉 ##02# 👈

जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करते है तो आपको एक मैसेज आएगा “your call divert successfully deactivated” इसका मतलब है कि आपके फोन से कॉल डाइवर्ट हट चुकी है.

कुछ phones में शायद ये कोड काम न करे पर लगभग सभी के लिए कोड काम करता है अगर आपके लिए ये कोड वर्क न करे तो आप मैन्युअल तरीके से भी कॉल डाइवर्ट को हटा सकते है क्योकि वो तरीका सभी के लिए काम करता है. अब ये तो हमने जान लिया कि call divert कैसे हटाये. लेकिन अगर आप आगे भी ऐसी ही पोस्ट रोज पढ़ना चाहते है तो आपको इसके लिए हमारे ब्लॉग को subscribe करे ताकि रोज ऐसी ही मजेदार जानकारी आपको देते रहे. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर भी जरूर करे.

Leave a Comment