UCO Bank PassBook कैसे check करे ?

आज हम बात करने वाले है UCO Bank online passbook service के बारे में. UCO Bank, customer को अपने account को online use करने के लिए एक online passbook service देता है. इस सर्विस को UCO mPassbook online कहते है. इसकी मदद से आप अपने uco account की सभी activity और status देख सकते है.

UCO bank Passbook

आज कल जितनी भी Banks है वो सभी अपने user को account का full access देने के लिए यानी कि user अपनी जरूरत के हिसाब से कभी भी अपने एकाउंट को use कर पाए इसके लिए उन्हें E Banking दे रही है. फिर चाहे वो government bank हो या private bank सभी तरह की bank में यह सुविधा देखने को मिल रही है. अब अगर user को सर्विस अच्छी मिलेगी तो नए लोग भी उस बैंक में शामिल होंगे. इसलिए सभी bank अपने customer के account के लिए full facility दे रही है जिससे उनका और आपका दोनों का काम आसान हो जाये.


ठीक उसी तरह से uco bank जिसका पूरा नाम United Commercial Bank है. यह अपने यूजर को facality देने के लिए uco passbook online provide करवा रहा है. जिसकी मदद से आप कभी भी अपने uco account के  Statement, transaction with date, Payment detail, Credit/Debit amount check कर सकते है. अगर आपका भी uco bank में account है तो आपको uco bank passbook online देखने के लिए नीचे जो steps है उन्हें फॉलो करना है.

UCO bank mPassBook Onine App

UCO Bank ने अपने customers के लिए एक Application : mPassBook Online App निकाला है जिसे use करके आप अपने uco account की जानकारी check कर सकते है. तो चलिए जानते है कि इस app की मदद से online passbook कैसे देखे.

1. UCO Passbook online देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने phone में UCO mPassBook Onine App Download करके install करना होगा. जिसे आप नीचे दिए गए download बटन से download कर सकते है.

Download

2. App Download करने के बाद आपको बस app पर reigstration करना होगा. इसे करना बहुत ही आसान है. बस आपको mobile number Enter और Submit करना होगा फिर उस नंबर पर एक otp आएगा उसे डाल कर mobile नंबर verify करना होगा.

Note : आप सिर्फ वही मोबाइल नंबर enter करे जो कि uco bank account में register या linked है.

3. अगर आपका account bank में रजिस्टर है तो app automatically आपकी detail show करने लग जायेगा.

आप इस app को offline भी use कर सकते है. और चाहे तो अपने account के statement की PDF भी बना सकते है.

4. OTP Verify करने क्व बाद आपके अपने app के लिए के pin जिसे Mpin कहते है उसको set करना होगा. जिससे आपका account सुरक्षित रहेगा इतना सब कुछ करने के बाद आपका account बन जायेगा.


5. अब UCO Bank App के Passbook में UCO Passbook Online पर click करे. यहाँ से आप पासबुक के साथ ही अपने account का Online statement देख सकते है. जिसमे आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपके एकाउंट में कब पैसे जमा हुए और कब निकाले गए.

दोस्तो यही तरीका होता है जिसकी मदद से आप अपने UCO Bank passbook online check कर सकते है. आप अगर और कुछ बैंक से संबंधित जानकारी चाहते है तो commnet करके हमसे पूछ सकते है. आज हमारा post यही खत्म होता है ऐसे ही जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट subscribe करे.

Leave a Comment