हम आपका स्वागत करते है आज आपके लिए हम एक new post लेकर आये है यह post उन लोगो के लिए कॉफी मददगार होगा जो कि retailer बनने की सोच रहे है क्योकि अगर आपको अच्छे पैसे कमाना है तो आप रिटेलर बन कर भी बहुत सारा पैसा कमा सकते है। रिटेलर बनने का तरीका भी बड़ा आसान होता है आप किसी भी network के retailer बन सकते है वैसे आज हम आपको vodafone retailer kaise bane इसके लिए क्या करना होता है यह सब आपको हम इस post में बताने वाले है।
सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए कि सभी retailer का काम एक ही जैसा होता है मतलब आप अगर किसी भी telecom company के retailer बन जाते है तो आपका भी वही काम होगा जो दूसरे टेलीकॉम जैसे कि Idea, Jio, Airtel या VI का retailer बनने के बाद किया जाता है। सभी retailers को एक ही जैसा काम करना होता है। इसलिए आप इन चीजों में confuse ना हो। अब हम जान लेते है कि vodafone का retailer कैसे बनते है इससे कितने रुपये हम कमा सकते है और वोडाफोन के retailer बनने के बाद हमे क्या काम करना होता है।
Vodafone Retailer kaise bane in hindi में जानिए
Vodafone ही नही किसी भी टेलीकॉम का retailer बनना बड़ा आसान काम होता है और अलग – अलग telecome company का retailer बनने तरीका थोड़ा बहुत अलग भी हो सकता है वैसे हम यहाँ vodafone retailer बनने की जानकारी दे रहे है। इसके लिए आपके पास दो तरीके होते जिससे कि आप वोडा रिटेलर बन सकते है जिसमे से एक online vodafone retailer application भर कर बन सकते है और दूसरा है जिसमे आपको distributer से बात करना होती है। हम आपको दोनों ही तरीके बताने वाले है अगर आपको घर बैठे vodafone retailer बनना है तो आपको कुछ काम करना होता है जो इस प्रकार है।
Vodafone retailer kaise bane
- सबसे पहले आपको गूगल पर Apply for vodafone retailer search करना है।
- अभी आपको vodafone retailer की site दिखेगी आप इस वेबसाइट को खोल लीजिये।
- यहा आपको एक रिटेलर फॉर्म मिलता है जिसको आपको भरना होता है।
- Form भरने के बाद आप इसको चेक कर और उसके बाद उसको submit कर दिजीये
- अब जब आपका रिटेलर बनने का application approved होगा तो आप एक retailer बन जाते है।
- Retailer बनने के बाद आपको जो भी चीज चाहिए वो आपके service provider से आपको मिल जाती है।
- अब आप vodafone के समान बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते है।
इस तरह से ऑनलाइन form भर कर रिटेलर बन सकते है पर अब हम आपको वोडाफोन FSE या Distibuter कि मदद से सिर्फ एक या दो दिन में Vodafone retailer kaise bane कैसे बनते है इसके बारे में बताते है आपको इसके लिए नीचे बताये हुए steps को फॉलो करना होगा।
Vodafone FSE (Field Seles Excutive) या Distributer से बात करके retailer कैसे बने
अगर जल्दी से जल्दी वोडाफोन रिटेलर बनना है तो आपको Vodafone FSE या फिर वोडाफोन Distributer से मिलना होगा। याद रखीये की हर Area का अपना एक distributer होता है जो अपने Area के सभी retailer को सर्विस देता है। अब सवाल यह उठता है कि अपने area का distributer कोन है इसके बारे में पता कैसे लगाए तो इसके लिए आप अपने आस पास के किसी भी vodafone store पर चले जाएं और उन्हें बोलिये कि आओको भी वोडाफोन retailer बनना है तो आप इस area के वोडाफोन डिस्टिब्यूटर का नंबर दे दीजिए और अगर आप वोडाफोन store पर जाते है और उन्हें आपकी बात समझ नही आती है तो आप उन्हें यह बोल सकते है कि आप दूसरों के फ़ोन में जो balance डालते है वह आपको कौन देता है|। आप उसका नंबर दे सकते है ? तो वह आपको distibuter का नंबर दे देगा फिर आप उस नंबर पर call करके डिस्टिब्यूटर से बात करके उसको retailer बनने के बारे में बात कर सकते है।
अब जब आप रिटेलर बन जाते है तो आपके दिमाग मे सवाल होगा कि एक retailer बन कर कितने पैसे मिल जाते है। अगर हा तो चलिए हम आपको यह भी बताते है।
Vodafone retailer बन कर कितने पैसे मिलते है
देखिए vodafone retailer बनने के बाद आप कितना पैसा कमा सकते है इसके बारे बताना मुश्किल है आपका दुसरो के साथ व्यवहार अच्छा है और आपकी दोस्ती यारी अच्छी है तो आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। ऐसे भी बहुत सारे retailers है जो छोटी जगह पर रहते है फिर भी लाखों रुपये तक हर महीने कमा लेते है। फिर भी अगर आप ऐसी जगह पर है जहाँ public ज्यादा है तो आप आराम से 25 से 30 हजार रुपये तक तो हर महीने आराम से कमा सकते है।
आप हमारी दूसरे लेख भी पढ़ सकते है।
दोस्तो हमने vodafone retailer बनने के बारे में आपकी सारी problems उनके solutions को बता दिया है अब आपको वोडाफोन का retailer बनने में कोई दिक्कत नही होने वाली है और अगर फिर भी वोडाफोन रिटेलर बनने में कोई समस्या हो रही है जिसके बारे आप जानना चाहते है तो हमे जरूर बताएं ताकि हम आपकी मादद कर सके। अब आप भी जाकर vodafone retailer बन जाइये और अच्छे खासे पैसे कमाइए हमारी शुभकामना आपके साथ है। आज का पोस्ट हम यही पर खत्म करते है next time हम आपके लिए एक नया लेख लेकर आते है।