Whatsapp Popup Notification on / off कैसे करे ?

दोस्तो आज हम बात करने वाले है whatsapp के एक बहुत अच्छे फीचर के बारे में जिसका नाम है whatsapp popup notification. यह व्हाट्सएप्प का नोटिफिकेशन फीचर्स है जो whatsapp ने अपने users को दिया है. अगर आपको नही पता कि ये पॉपअप notification क्या होती है तो चलिए पहले हम आपको इसके बारे में ही बता देते है. इससे यह होगा कि आप whatsapp के popup नोटिफिकेशन के बारे में भी और अच्छे से जान सकेंगे.

Whatsapp popup notification on off

Whatsapp PopUp Notification क्या है

देखिए जब भी आप अपना मोबाइल चला रहे होते है मान लेते है कि आप आने मोबाइल में कोई वीडियो देख रहे है ऐसे में अगर आपको कोई whatsapp पर मैसेज भेजता है तो वह उस video के ऊपर एक छोटे से box में आपको दिखाया जाता है. यही box pop up कहलाता है फिर आपको इसे हटाना पड़ता है जो कि काफी सारे लोगो को पसंद नही आता है लेकिन वही कॉफी लोगो को यह अच्छा भी लगता है. आप ऊपर इस इमेज में देख सकते है कि whatsapp popup कैसा होता है क्योंकि यह कभी न कभी आपको भी जरूर आया होगा. चलिये आपको whatsapp popup का यह फीचर अच्छा लगता है तो आप इसे on कर सकते है और अगर पसंद नही है तो इसे off कर सकते है. इसकी सेटिंग कैसे करते है अब हम आपको ये बता देते है.

WhatsApp PopUp Notification on / off कैसे करे

Whatsapp popup notification को enable या disable करने का एक ही तरीका होता है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना होता आप बस नीचे बताये हुए हमारे steps फॉलो करें इससे आप आसानी से popup notification on या off कर सकते है.

सबसे पहले आपको अपने फोन में whatsapp खोंलना होगा. जैसे ही आप इसे open करते है आपको right side में 3 dots दिख जाएंगे आपको इस पर क्लिक करना है फिर कुछ options मिल जाते है जिसमे सबसे Last में setting का ऑप्शन होगा आप इस पर click kare.

select whatsapp setting

Setting में जाने के बाद फिर से कुछ option मिल जाते है लेकिन यहाँ पर आपको एक option Notification नाम का भी मिलता है आपको इसी पर क्लिक करना है. जिससे कि whatsapp की notification settings खुल जाती है.

click on notification settings

अब यहाँ पर notification से संबंधित सारे option होंगे आपको इनमें से Popup notification के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.

Select your whatsapp popup

जैसे ही आप इसे select करते है तो आपको 4 तरह की पॉपअप notification settings मिलती है जो कुछ इस तरह से है. इसमे सबसे पहले आती है.

No Popup

अगर आपको popup notification pasand नही है और आप whatsapp popup notification बंद करना चाहते है तो इसे सेलेक्ट करे.

Only when screen “on”

यह option अगर आप सेलेक्ट करते है तो इसमे आपको तब ही popup notification आता है जब आपके mobile की screen on हो. अगर आपके mobile की screen off है तो आपको popup नोटिफिकेशन नही आएगा.

Only when screen “off”

इस option में यह होता है कि जब आपका मोबाइल off है यानी कि आप फोन का उपयोग नही करते है तब ही आपको popup notification आती है. जब आप phone use कर रहे है तब आपको whatsapp popup notification नही आती है.

Always show popup

अगर आपको यह whatsapp का popup notification वाला feature अच्छा लगता है तो आप इस option को select करे क्योकि इसके बाद आपको whatsapp पर सभी message PopUp के जरिये ही आते है.

Select your whatsapp popup

तो दोस्तो यहाँ से आप अपनी जरूरत के हिसाब से option चुन सकते है. इस तरह से आप whatsapp popup notification को enable या disable कर सकते है यह बहुत आसान है.

  1. GB whatsapp download kaise kare
  2. GB Instagram Download kaise kare

यही थी popup notification के बारे में पूरी जानकारी उम्मीद करते है कि आपको अच्छी लगी होगी. ऐसे ही मजेदार पोस्ट आप रोज पढ़ सकते है इसके लिए आप बस हमारी वेबसाइट अभी subscribe करे. पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करे.

Leave a Comment