जीमेल आईडी (email id) कैसे बनाये

Google की एक ऐसी भी सर्विस है जहाँ पर एकाउंट बनाने पर हमें एक फ्री अलग तरह की id मिल जाती है. जिसे की जीमेल आईडी (gmail id) कहते है. और इसे हम अपनी जरूरत के हिसाब से कही पर भी उपयोग कर सकते है. गूगल ने इस service को अपने यूजर के लिए बनाया है ताकि लोग आसानी से इंटरनेट का use कर सके और इसे चला सके. वैसे आज के समय मे तो email id का होना बहुत जरूरी है क्योंकि gmail पर ईमेल आईडी बना कर आप गूगल के सभी प्रोडक्ट जैसे कि – youtube, play store, maps और भी गूगल के जितनी services है उनका उपयोग कर सकते है. आज कल तो आप कोई भी फॉर्म भरते है तो आपको उसमे ईमेल id का ऑप्शन जरूर देखने को मिलता है तो ऐसे में अगर आपके पास ईमेल आईडी होती है तो आप उसे किसी फॉर्म में भी डाल सकते है.

gmail id kaise banaye

Email id (gmail id) क्या है

ईमेल id हमरी एक unique identity होती है और यहाँ email से मतलब electronic मेल होता है जिसका काम होता है data को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजना. और इसी काम को पूरा करने के लिए हमे एक id की जरूरत होती है जिसे email id कहते है और इसे बनाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म available होते है जिसमे सबसे अच्छा होता है जीमेल. इसलिए हम इस पोस्ट में gmail id कैसे बनाये इसके बारे में बता रहे है. चलिए दोस्तो हम अपनी जीमेल पर ईमेल आईडी बना लेते है.

जीमेल पर ईमेल आईडी (gmail id) कैसे बनाये

Email ID create करने के लिए हमे 2 चीजो की जरूरत होती है.

  1. एक Computer या Laptop जो Internet से connected हो आप अपने मोबाइल का भी उपयोग कर सकते है.
  2. आपका मोबाइल नंबर जो चालू हो.

सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र की मदद से जीमेल के होम पेज पर चले जाएं और इसके home page का लिंक नीचे दिया है आप इस पर click करके सीधे इसके home पेज पर चले जायेंगे.
www.google.co.in
इस पेज पर right side में ऊपर की तरफ आपको gmail लिखा दिखेगा इस पर क्लिक करे. जैसे ही इस पर click करते है gmail का sign in पेज खुलेगा यहाँ एक ऑप्शन होगा Create gmail new account के नाम से इस पर क्लिक करिए. और अगला पेज जो खुलेगा वहाँ पर एक form खुलेगा जिसे gmail का फॉर्म बोलते है अब हमें इसे भरना है तो चलिए इसे भर लेते है.

gmail id banane ke liye form bhare

1. सबसे पहले अपना पहला नाम (name) लिख दीजिये.

2. अब आपको अपना surname यानी कि आपका अंतिम नाम लिखना है.

3. अब आपको अपना एक username डालना है और यही username आपकी gmail ईद होती है जिसकी मदद से आप अपने जीमेल में लोग in कर सकते है. जैसे कि मेरा नाम vivek bairagi है तो में कुछ इस तरह से अपना username डालूँगा Vivekbairagi अगर ये available नही होता है तो हम इसके साथ कुछ नंबर भी डाल सकते है कुछ इस तरह से vivekbairagi123. जब आपका username available हो जाये तो आगे प्रोसेस करे.

4. अब आपको अपना password डालना होगा जिसमें काम से कम 8 नंबर हो तो कोई भी ऐसा पासवर्ड बनाये जिसके बारे में कोई सोच भी न सके और आप hacking का शिकार न बने.

5. जब आप पासवर्ड डालते है तो उसे confirm भी करना पड़ता है इसलिए आप एक बार फिर से पासवर्ड डाल कर confirm करे कि हा आपको अपनी जीमेल आईडी के लिए यही पासवर्ड रखना है.

6. अब आपको अपने birthday को डालना है और एक बात आप अपना सही birthday डाले क्योकि अगर आपका एकाउंट बंद हो जाता है किसी वजह से तो उसे ठीक करने में आपसे आपका डेट ऑफ birth पूछा जा सकता है.

7. Birthday डालने के बाद आपको अपना Gender डालना है कि male (लड़का) है या फिर female (लड़की) डालना है तो जो भी आप है वो यहाँ पर select करे.

8. अब आपसे नंबर डालने के लिए बोला जाएगा इस नंबर पर verification कोड आते है तो आप किसी दूसरे का नंबर न डाले बल्कि अपना ही कोई चालू नंबर डाले.

9. अगर आपके पास कोई current ईमेल है जो आपने पहले कभी किसी से बनवाया हो तो उसे यह डाल सकते है नही तो इसे खाली छोड़ दीजिए.

10. Last में अपनी location यानी कि जिस भी country या देश मे आप रहते है उसे चुन कर next पर क्लिक करे.


    जब आप पूरा फॉर्म भर देते है तो आपको गूगल के जीमेल की privacy policy दिखाई जाती है. आपको यहाँ पर I agree पर क्लिक कर दे और अगले पेज में 2 ऑप्शन कुछ इस तरह से मिलते है.

    gmail id ki  privacy policy mane
    1. Text Message
    2. Voice Call

    आपको इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन को चुन कर next पर क्लिक करना है.

      Gmail id ke liye Number verify kare

      अगर आपने Text message के ऑप्शन को चुना था तो जो नंबर डाले है उसमें एक मैसेज आएगा जिसे एक 6 डिजिट का otp (one time password) होता है आपको यह कोड verify पेज पर डालने के बाद में confim पर क्लिक करना है जिससे कि आपका नंबर verify हो जाएगा. यह verification इसलिए किया जाता है कि जो नंबर आपने डाले है वह आपके ही हो किसी और के नही.

      gmail id verify kare

      Verify होते ही आपकी जीमेल id बन कर तैयार हो जाएगी और अपने जीमेल एकाउंट में लोग इन हो जाएंगे. इसे आप अपने हिसाब से कही पर भी use कर सकते है. आप चाहे तो जीमेल id की मदद से Play Store ki id बना सकते है. दोस्तो जीमेल पर ईमेल आईडी (email id) बनाना बड़ा ही आसान है आपको कही पर कोई भी समस्या आये तो हमे बताये हम आपकी gmail id create करने में पूरी मदद करेंगे. आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये ताकि दुसरो की भी मदद हो सके. ऐसे पोस्ट रोज़ पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को अभी subscribe करे.

      Leave a Comment